Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जियो प्लेटफॉर्म्स में 6 हफ्तों में 6ठा बड़ा इन्वेस्टमेंट, UAE की मुबाडला करेगी 9,093 करोड़ का निवेश

हमें फॉलो करें जियो प्लेटफॉर्म्स में 6 हफ्तों में 6ठा बड़ा इन्वेस्टमेंट, UAE की मुबाडला करेगी 9,093 करोड़ का निवेश
, शुक्रवार, 5 जून 2020 (09:14 IST)
नई दिल्ली। जियो प्लेटफॉर्म्स में इन्वेस्टमेंट के लिए विदेशी निवेशकों का तांता लगा है। उसे पिछले 6 हफ्तों में 6ठा बड़ा इन्वेस्टमेंट मिला है। आबू धाबी की मुबाडला इन्वेस्टमेंट कंपनी ने 1.85% इक्विटी के लिए जियो प्लेटफॉर्म्स में 9,093.60 करोड़ रु. के निवेश की घोषणा की है।
मुबाडला ने जियो प्लेटफॉर्म्स की इक्विटी वैल्यू 4.91 लाख करोड़ रु. आंकी है। फेसबुक के इन्वेस्टमेंट के साथ जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश का जो सिलसिला शुरू हुआ था, वह थम नही रहा है। अब तक कुल 6 बड़े इन्वेस्टर्स द्वारा जियो प्लेटफॉर्म्स में कुल 87,655.35 करोड़ रु. का निवेश हो चुका है। सबसे पहले फेसबुक निवेश लेकर आया। उसके बाद विश्व के अग्रणी निवेशक सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अंटलांटिक एवं KKR और अब मुबाडला इन्वेस्टमेंट कंपनी।
 
जियो प्लेटफॉर्म्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की फुली ओन्ड सब्सिडियरी है। ये एक नेक्स्ट जनरेशन टेक्नॉलोजी कंपनी है, जो भारत को एक डिजिटल सोसायटी बनाने के काम में मदद कर रही है। इसके लिए जियो के प्रमुख डिजिटल एप, डिजिटल ईकोसिस्टम और भारत के नंबर #1 हाई-स्पीड कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म को एक-साथ लाने का काम कर रही है। रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड, जिसके 38 करोड़ 80 लाख ग्राहक हैं, वो जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड की होल्ली ओन्ड सब्सिडियरी बनी रहेगी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि कि मुझे खुशी है कि दुनिया की सबसे बेहतर और परिवर्तनकारी निवेशकों में से एक मुबाडला हमारे साथ पार्टनरशिप का फैसला किया है। वह भारत को डिजिटल राष्ट्र बनाने की हमारी यात्रा का हमसफर बनेंगे।
 
अबू धाबी के साथ मेरे लंबे समय से संबंध हैं और मैंने देखा है कि यूएई की ज्ञान-आधारित अर्थव्यवस्था को दुनिया से जोड़ने और विविधता के रंग भरने में मुबाडाला ने जबरदस्त काम किया है। हम मुबाडाला के अनुभव से लाभान्वित होने के लिए तत्पर हैं।
 
मुबाडला इन्वेस्टमेंट कंपनी के प्रबंध निदेशक और समूह के सीईओ खलदून अल मुबारक ने कहा कि हमने देखा है कि कैसे Jio ने भारत में संचार और कनेक्टिविटी को बदल दिया है और एक निवेशक और भागीदार के रूप में हम भारत की डिजिटल विकास यात्रा को समर्थन देने लिए प्रतिबद्ध हैं।
 
मुबाडाला के पोर्टफोलियो में एडवांस मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर, धातु और खनन शामिल हैं। दवा और चिकित्सा प्रौद्योगिकी, रेन्युबल एनर्जी एवं यूटिलिटीज, एरोस्पेस और विविध वित्तीय होल्डिंग्स का प्रबंधन शामिल है।
 
जियो एक ऐसे डिजिटल भारत का निर्माण करना चाहता है जिसका फायदा 130 करोड़ भारतीयों और व्यवसायों को मिले। एक ऐसा डिजिटल भारत जिससे खासतौर पर देश के छोटे व्यापारियों, माइक्रो व्यवसायियों और किसानों के हाथ मजबूत हों। जियो ने भारत में डिजिटल क्रांति लाने और भारत को दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल ताकतों के बीच अहम स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिग्गज उद्योगपति अडाणी बोले, सरकार ने कोरोना के खिलाफ सही समय पर सही कदम उठाया