Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Live आम बजट 2013-14 : चिदंबरम का बजट (Budget 2013)

Advertiesment
हमें फॉलो करें आम बजट 2013
नई दिल्ली , गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013 (12:57 IST)
WD
नई दिल्ली। वित्तमंत्री पी. चिदंबरम गुरुवार को संसद में अपना आठवां आम बजट पेश किया। देश में आम चुनाव अगले साल अप्रैल-मई में होने हैं, इसलिए यह इस सरकार का अंतिम पूर्ण आम बजट है। चिदंबरम का बजट लाइव :

* विवेकानंद की पंक्तियों के साथ खत्म किया भाषण।
* विवेकानंद ने कहा था, जो शक्ति तुम चाहते हो वो तुम्हारे अंदर है।
* जीएसटी विधेयक के संशोधित मसौदा पर कार्य और जीएसटी कानून लाने की संभावना
* हम दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
* 2025 तक हम भारत की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर की हो सकती है
* 2 हजार स्क्वेअर फीट से ज्यादा के मकानों पर लगेगा ज्यादा सर्विस टैक्स।
* सर्विस टैक्स कम लोग चुकाते हैं।
* पांच साल का बकाया सर्विस टैक्स देने पर नहीं लगेगा ब्याज।
* बिना बार के एसी रेस्टोरेंट पर भी टैक्स।
* पोत एवं जयानों को उत्पाद शुल्क से छूट।
* स्मेल्टिंग जस्ता और शीशे से निर्मित चांदी पर 4 प्रतिशत उत्पाद शुल्क का प्रस्ताव
* 2000 रुपए से अधिक मोबाईल फोन पर एक्साइज ड्यूटी छह फीसदी होगी।
* सिगरेट पर 18 प्रतिशत के विशिष्ट उत्पाद शुल्क की बढ़ोतरी
* सिगरेट होगी महंगी। मार्बल भी होगा महंगा।


* पुरुषों को 50 हजार और महिला यात्री को 1 लाख तक की कीमत के सोने पर शुल्क नहीं
* 2 हजार से अधिक के मोबाइल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर 6 प्रतिशत
* विदेशी जूता सस्ता होगा, विदेशी गाड़ियां हुई महंगी।
* सेट टॉप बॉक्स हुआ महंगा।
* चमड़ा मशीनरी पर भी ड्‍यूटी हटाने का प्रस्ताव
* तेल रहित चावल खली पर सीमा शुल्क वापस
* फोन बिल, खाना नहीं होगा महंगा।
* आयातित विलासिता वाली वस्तुएं तथा वाहन महंगे होंगे
* सिगरेट होगी महंगी। मारबल भी होगा महंगा।

* सर्विस टैक्स और एक्साइज ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं। सर्विस टैक्स 12 फीसदी ही रहेगा।
* ईपीएफ पर भी टैक्स में प्रावधान।
* कर प्रणाली के प्रबंधन में कई नए प्रस्ताव।
* सिक्युरिटी की तरह कमोडिटी पर भी टैक्स। कृषि कमोडिटी पर नहीं लगेगा टैक्स।
* रॉयल्टी पर टैक्स 10 से बढ़कर 25 फीसदी हुआ।
* 50 लाख की संपत्ति खरीदने-बेचने पर एक प्रतिशत टीडीएस। इसमें कृषि भूमि शामिल नहीं।
* मशीनरी पर 100 करोड़ के ‍निवेश पर 15 फीसदी सदी छूट।
* विदेशों से मिलने वाली आय पर 15 फीसदी छूट
* डोनेशन चिल्ड्रन फंड को दिया तो 100 फीसदी छूट
* मिडिल क्लास पर कोई नया बोझ नहीं।
* राष्ट्रीय बाल निधि में किए गए दान को 100 प्रतिशत की छूट
* विदेशी स्थित सहायक कंपनियों से मिलने वाला लाभांश पर 15 प्रतिशत की छूट जारी
* अनि‍वासियों को मिलने वाली रॉयल्टी पर कर की 15 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव
* 1 करोड़ से सलाना आय वालों पर 10 प्रश सरचार्ज लगेगा
* पांचवी बड़ी करदाता यूनिट को कोलकाता में शीघ्र खोलने का प्रस्ताव

* टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं।
* पांच लाख तक आय वालों को 2 हजार तक की छूट
* पांच लाख से ज्यादा आय वालों को नहीं मिलेगी छूट
* एक करोड़ से ज्यादा आय वालों को 10 फीसदी सरचार्ज
* 10 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली कंपनियों का भी सरचार्ज बढ़ाकर 10 फीसदी हुआ
* 3 प्रतिशत शिक्षा उपकर जारी रहेगा
* अमीरों को देना होगा ज्यादा टैक्स
* टैक्स प्रशासन में सुधार के लिए कमीशन बनाने का प्रस्ताव

* महिलाओं की निर्भय निधि के लिए एक हजार करोड़ का प्रस्ताव।
* युवाओं, महिलाओं, गरीबों का चेहरा दिखता है।
* महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सभी की साझा जिम्मेदारी।
* बच्चियों और महिलाओं के लिए हम दृढ़ता के साथ खड़े हैं
* कौशल विकास के लिए 1000 करोड़ रुपए का नया फंड प्रस्ताव
* योजनागत खर्च बढ़ाकर 555322 करोड़ रुपए होने का अनुमान
* 2013-14 राजस्व घाटा 3.3 प्रतिशत रहने का अनुमान
* शिक्षा के लिए, कार्य के लिए महिलाएं कैसे घर से बाहर निकल रही हैं। उनकी सुरक्षा के लिए हम कड़े कदम उठा रहे हैं।
* युवाओं को रोजगार की जरूरत। जिस युवा के पास ट्रेनिंग होगी कौशल होगा
* रोजगार की कमी नहीं रहेगी।
* 5 करोड़ लोगों को नौकरी की ट्रेनिंग।
* रक्षा क्षेत्र के लिए 2 लाख 10 हजार करोड़। अब रक्षा बजट 203672 करोड़ रुपए होगा।
* विज्ञान और तकनीक के लिए 6 हजार करोड़
* पंचायती राज मंत्रालय को 655 करोड़ का प्रस्ताव।
* एक लाख से ज्यादा की आबादी वाले शहरों में एफएम स्टेशन।
* 294 शहरों में प्राइवेट एफएम।
* डाकघर भी कोर बैंकिंग का हिस्सा।
* पोस्ट ऑफिस में बैंकिंग की सुविधाएं।
* गदर स्मारक को संग्रहालय और पुस्तकालय में बदलने के लिए धनराशि इस बजट में
* 5 करोड़ लोगों को नौकरी की ट्रेनिंग।
* 12वीं पंचवर्षीय योजना में 50 मिलयिन लोगों को कौशल प्रदान करने की महत्वाकांक्षी योजना
* कौशल विकास को पांच करोड़ का लक्ष्य। कौशल विकास को प्रोत्साहन के लिए पैसा बढ़ाया।
* खेल कोचिंग के लिए पटियाला में नया राष्ट्रीय संस्तान बनाने का प्रस्ताव
* अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी, बीएचयू समेत कई सस्थानों के लिए 100 करोड़ आवंटित करने का प्रस्ताव।

बजट लाइव अगले पेज पर देखें....


* म्युच्युअल फंड वितरकों को स्टॉक एक्चेंज के सदस्य बनाने की अनुमति होगी
* सेबी से परामर्श के बाद कई नए प्रस्ताव
* पिछड़ा क्षेत्र अनुदान के निधि के लिए 11500 करोड़ रुपए आवंटन का प्रस्ताव
* कंपनी में 10 प्रतिशत से कम निवेश तो एफडीआई और ज्यादा निवेश तो एफआईआई।
* एफडीआई और एफआईआई में अंतर स्पष्ट।
* एफडीआई के‍ लिए सेबी आसान नियम बनाएगा।
* शेयर में विदेशी निवेश आसान होगा।
* शेयर में विदेशी निवेश का रास्ता आसान
* रिक्शा चालकों को भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना तक लाएंगे।
* थर्ड पार्टी क्लेम के लिए अदालतें।
* अध्यापकों, स्वयं सहायता समूहों को मिल सकेंगे ग्रुप इंशोरेस।
* 10 हजार के ज्यादा की आबादी वाले शहरों में एलआईसी के दफ्तर
* अक्टूबर में खुलेगा पहला महिला सरकारी बैंक
* सभी सरकारी बैंक ऑनलाइन होंगे।
* 31 मार्च 2014 तक सभी सरकारी बैंकों की सभी ब्रांचों में एक एटीएम।
* सरकारी बैंकों के लिए 14 हजार करोड़ का आवंटन
* 12वीं योजना में कपड़ा क्षेत्र में प्रौद्योगिकी उन्नयन योजना जारी रहेगी
* वस्त्र ‍विनिर्माण इकाइयों के लिए एसआईटीपी के भीतर वस्त्र पार्कों की स्थापना का प्रस्ताव
* बुनकरों को 6 प्रश पर कर्ज मिलेगा

* ग्रामीण आवास कोष के लिए 6000 करोड़ रुपए
* शहरी आवास के लिए 2000 करोड़ रुपए का प्रस्ताव रिर्जन बैंक के परामर्श से
* बैंक भी बेच सकेंगे बीमा पॉलिसी।
* शहरी आवास कोष के लिए 2 हजार करोड़ का प्रस्ताव।

* पहला सरकारी महिला बैंक बनाने का प्रस्ताव
* अक्टूबर में खुलेगा पहला महिला सरकारी बैंक
* 2014 तक देश का पहला सरकारी बैंक।
* सभी सरकारी बैंक ऑनलाइन होंगे
* सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के लिए 14000 करोड़ रुपए अतिरिक्त राशि का प्रस्ताव

* 25 लाख तक का होम लोन, एक लाख तक टैक्स में अतिरिक्त छूट। पहले 10 लाख तक के लोन पर यह फायदा था। अब कुल छूट ढाई लाख की।
* 100 करोड़ से ज्यादा निवेश पर 15 प्रतिशत की छूट
* राष्ट्रीय पशु मिशन शुरू करने का प्रस्ताव
* 12 लाख तक आय वाले निवेश कर सकेंगे।
* राजीव गांधी इक्विटी फंड स्कीम में सुधार
* घरेलू बचत में छह प्रतिशत की कमी आई है।
* निवेश पर कैबिनेट कमेटी ने लिए कई अहम फैसले।
* राजीव गांधी इक्विटी बजट स्कीम को उदारीकृत किया जाएगा दिल्ली, मुंबई
* औद्योगिक कॉरिडोर परियोजना ने तेजी से प्रगति की
* तेल और गैस दोहन नीति की समीक्षा होगी
* सिडबी की वित्त क्षमता को बढ़कर 10000 रुपए करोड़ प्रतिवर्ष किया गया

* निवेश पर कैबिनेट कमेटी ने लिए कई अहम फैसले।
* पहले घर के लिए 25 लाख तक के होम लोन पर एक लाख रुपए टैक्स में अतिरिक्त छूट। पहले 10 लाख तक के लोन पर यह फायदा था।
* राजीव गांधी इक्विटी फंड स्कीम में सुधार
* 12 लाख तक आय वाले निवेश कर सकेंगे।
* इक्विटी स्कीम का दायरा 3 साल तक बढ़ा।
* घरेलू बचत में छह प्रतिशत की कमी आई है।
* आईआईफसीएल और एडीबी इंफ्रा कंपनियों को मदद देंगे
* इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए होंगे बॉन्डस
* संस्थान जारी कर सकते हैं 50000 करोड़ के ट्रेक्स फ्री बॉन्ड्स
* टैक्स फ्री बॉन्ड्स को बढ़ावा।
* खाद्य सुरक्षा का वादा निभाएंगे।
* टैक्स फ्री बॉन्ड्स को बढ़ावा। संस्थान जारी कर सकते हैं 50000 करोड़ के टैक्स फ्री बॉन्ड्स
* पश्चिम बंगाल और आंध्रप्रदेश में दो नए बंदरगाह।
* बेंगलुरु मुंबई औद्योगिक गलियारे पर काम।
* श्रीनगर से लेह तक 1840 करोड़ रुपए के ट्रांसमिशन लाइन का प्रस्ताव
* खाद्य सुरक्षा का वादा निभाएंगे।
* बुनियादी ढांचे के लिए 1000 करोड़ का निवेश।
* रोड सेक्टर के लिए रेग्युलेटरी अथॉरिटी बनेगी।
* आईआईफसीएल और एडीबी इंफ्रा कंपनियों को मदद देंगे
* इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए होंगे बॉन्डस
* संस्थान जारी कर सकते हैं 50000 करोड़ के ट्रेक्स फ्री बॉन्ड्स
* टैक्स फ्री बॉन्ड्स को बढ़ावा।
* खाद्य सुरक्षा का वादा निभाएंगे।
* खाद्य सुरक्षा के लिए 10000 करोड़ रुपए का अलग से प्रावधान
* 2013-14 में राष्ट्रीय पशु मिशन शुरू किए जाने का प्रस्ताव
* रांची में आईएबीटी बनेगा।
* नालंदा युनिवर्सिटी के लिए ज्यादा पैसा।
* खाद्य सुरक्षा बिल के लिए अलग से 10 हजार करोड़
अल्पावधि में कृषि कर्ज पर ब्याज में छूट जारी रहेगी
* किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए फसल विवि‍धिकरण जरूरी
* बाजरा, मक्का, गेहूं के लिए न्यूट्री कृषि पर एक प्रायोगिक कार्यक्रम की आवश्यकता
* एकीकृत जल संभरण कार्यक्रम के लिए 5387 करोड़ रुपए आवंटित
* पूर्वी राज्यों को 1000 करोड़।
* नई फसलों के लिए 200 करोड़ का प्रोजेक्ट
* किसानों को सात लाख करोड़ का कर्ज
* छोटे किसानों को सिचाई के लिए बजट बढ़ाने का प्रस्ताव
* ज्यादा से ज्यादा घरेलू तथा विदेशी निवेश विकास इंजन को शुरू करने की कुंजी
* बजट से शेयर बाजार में निराशा
* साफ पानी के लिए 15260 करोड़
* मिड डे मिल के लिए 13215 करोड़
* नालंदा विश्वविद्यालय दोबारा बनाने का काम पर जोरों पर
* जवाहरलाल नेहरू नेशनल अर्बन योजना के तहत 10000 बसों की खरीद की जाएगी खाद्यान्न उत्पादन 250 टन मिलियन से ऊपर रहने की उम्मीद
* 2009 से 12 के बीच शहरी क्षेत्रों में 12 हजार बस चलाई।
* जेएनयूआरम के तहत चलेगी 10 हजार बसे।
* पहाड़ी क्षेत्रों में चलेगी ज्यादा बसें
* कृषि क्षेत्र में लगातार सुधार
* 250 मिलियन टन से ज्यादा खाद्य उत्पादन
* मनरेगा 33000करोड़ रुपए
* प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 21 700 करोड़ रुपए आवंटित
* माध्यमिक शिक्षा अभियान को 3983 करोड़
* मानव संसाधन विकास मंत्रालय को 65867 करोड़ का प्रस्ताव
* निशक्त व्यक्तियों के लिए 110 करोड़ रुपए प्रस्तावित

बजट अपडेट अगले पेज पर भी देखें...


* 12 प्रतिशत अल्पसंख्यकों के ‍लिए पैसा बढ़ाने का प्रस्ताव
* विकलांगों के लिए 110 करोड़
* 37330 करोड़ स्वास्थ्य के लिए
* नए राष्ट्रीय मिशन की स्थापना के लिए 2 1238 करोड़
* शहरी स्वास्थ्य मिशन शुरू।
* ग्रा‍मीण और शहरी स्वास्थ मिशन को मिलाकर बना राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन।
* आयुष के लिए 1069 करोड़ रुपए प्रस्तावित
* माध्यमिक शिक्षा अभियान को 3983 करोड़
* मानव संसाधन विकास मंत्रालय को 65867 करोड़ का प्रस्ताव
* सर्वशिक्षा अभियान के लिए 27568 करोड़ रुपए प्रस्तावित
* वृद्धजन स्वास्थय कार्यक्रम के लिए 150 करोड़ रुपए आवंटित
* एससी उपयोजना के लिए 41561 करोड़, एसटी उपयोजना के लिए 24598 करोड़ रुपए प्रस्तावित
* दलित आदिवासियों का पैसा उन पर ही खर्च हो
* जेंडर बजट के लिए 97134 करोड़ और बच्चों के लिए 77236 करोड़ रुपए प्रस्तावित
* युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्‍य
* अल्पसंख्यक कल्याण के लिए 3511 करोड़ रुपए।
* 2012-13 के लिए कुल व्यय 1665297 करोड़ रुपए नियत किया गया
* खर्चों पर लगी लगाम, कड़वी दवा का असर हो रहा है।
* महंगाई पर काबू पाने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे।
* सभी अहम योजनाओं पर पूरा खर्च किया।
* 14 लाख 30 हजार करोड़ खर्च किया।
* सभी अहम योजनाओं पर पूरा खर्च करेंगे।
* अगले साल 16.65 लाख करोड़ खर्च करेंगे।
* कच्चा तेल, सोना विदेश से बुलाते हैं।
* खाद्य पदार्थों की महंगाई दर चिंता की बात
* उत्पादन कम होने से बढ़े दाम
* तेल और दाल का उत्पादन कम हुआ।
* बढ़ता राजकोषीय घाटा चिंता की बात
* कम विदेशी निवेश चिंता का विषय
* विकास को प्रभावित कर रहे हर मुद्दे की बात रखूंगा।
* चालू खाते का घाटा चिंता की बात।
* विदेशी निवेश, कर्ज, एफआईआई तीन रास्ते।
* विदेशी निवेश को प्रोत्साहित करना आर्थिक लक्ष्यों के अनुरूप

* अगली योजना में 8 प्रतिशत विकास का लक्ष्य
* सरकार समावेशी विकास के लिए काम करती है
* कोई भी वर्ग पीछे नहीं रहे यही प्रयास
* महिलाएं, एससी, एसटी कोई पीछे न छूटे।
* 11वीं योजना अविध के दौरा औसत विकास दर सबसे अधिक
* सीएसओ ने 2012 -13 के लिए 5 प्रतिशत विकास दर का अनुमान किया
* 8 प्रतिशत विकास दर प्राप्त करना चुनौ‍ती
* संकट से निपटने के लिए मदद की जरूरत।
* चीन, इंडोनेशिया से भारत आगे।
* हम दुनिया से अछूते नहीं
* उंची विकास दर हासिल करना मुश्किल नहीं
* पूरी दुनिया में मंदी का दौर
* आयात निर्यात जीडीपी का 43 प्रतिशत
* विकास दर 5 से 5.5 रहने का अनुमान
* वित्त मंत्री पेश कर रहे हैं बजट।
* में अपना बजट भाषण छोटा, सीधा और सरल रखना चाहूंगा।
* संसद में पहुंचे वित्त मंत्री पी. चिदंबरम।
* पहले कैबिनेट ने मंजूर किया बजट, बाद में संसद में हुआ पेश।
* 10 बजे राष्ट्रपति से मिलकर संसद भवन पहुंचे चिदंबरम।
* साढ़े 9 बजे राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे चिदंबरम।
* बजट की कॉपी संसद पहुंची।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi