Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अडाणी एंटरप्राइजेस का शुद्ध लाभ घटकर 343.17 करोड़ रुपए हुआ

Advertiesment
हमें फॉलो करें अडाणी एंटरप्राइजेस का शुद्ध लाभ घटकर 343.17 करोड़ रुपए  हुआ
, बुधवार, 3 फ़रवरी 2021 (16:50 IST)
नई दिल्ली। अडाणी एंटरप्राइजेस का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2020 में समाप्त तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 10.39 प्रतिशत घटकर 343.17 करोड़ रुपए रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 382.98 करोड़ रुपए का एकीकृत मुनाफा कमाया था।

गौतम अडाणी की अगुवाई वाली कंपनी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत कुल आय बढ़कर 11,787.82 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,075.32 करोड़ रुपए थी।

तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 11,303.97 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,635.16 करोड़ रुपए था। अडाणी समूह की प्रमुख कंपनी ने बयान में कहा कि सौर विनिर्माण कारोबार की बिक्री बढ़ने की वजह से तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत कुल आय छह प्रतिशत बढ़कर 11,788 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।

तिमाही के दौरान कंपनी का ब्याज, कर, मूल्य ह्रास और उधार समाप्त करने के प्रावधानों से पूर्व का लाभ (ईबीआईडीटीए) छह प्रतिशत बढ़कर 939 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा, संकट के साल में अडाणी एंटरप्राइजेस ने आमदनी और ईबीआईडीटीए में बढ़ोतरी दर्ज की है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था की जुझारू क्षमता को दर्शाता है। साथ ही यह देश के बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए हमारे भरोसे और प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाजपा सरकार का वही हश्र होगा जो 1977 के चुनावों में इंदिरा सरकार का हुआ था : असलम शेर खान