नई दिल्ली। नकदी संकट से जूझ रही एयर इंडिया के निदेशक मंडल ने बैठक की। यह बैठक ऐसे समय हुई जब सरकार कंपनी की मदद के लिए राहत पैकेज देने पर विचार कर रही है। नागर विमानन मंत्रालय एयर इंडिया के लिए 11000 करोड़ रुपए का राहत पैकेज देने के लिए वित्त मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श कर रहा है।
एयर इंडिया के प्रस्तावित विनिवेश में नाकाम रहने के बाद सरकार कंपनी की वित्तीय हालत सुधारने के लिए शेयर पूंजी डालने और संभावित कर्ज माफी पर विचार कर रही है। कंपनी के निदेशक मंडल में दो स्वतंत्र निदेशकों- आईटीसी के चेयरमैन वाईसी देवेश्वर और आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला के शामिल होने के बाद पहली बैठक है।
सूत्रों ने कहा कि देवेश्वर बैठक में शामिल हुए, लेकिन बिड़ला नहीं आए। नागर विमानन मंत्रालय एयर इंडिया के लिए 11000 करोड़ रुपए का राहत पैकेज देने के लिए वित्त मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श कर रहा है। मार्च 2017 के अंत तक कंपनी का कुल कर्ज 48000 करोड़ रुपए से अधिक था। (भाषा)