Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खुशखबर! इंडिगो ने घटाया किराया, 1111 में करें यात्रा

Advertiesment
हमें फॉलो करें खुशखबर! इंडिगो ने घटाया किराया, 1111 में करें यात्रा
, मंगलवार, 1 अगस्त 2017 (23:53 IST)
नई दिल्ली। किफायती विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने घरेलू परिचालन के 11 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में सस्ते टिकट की पेशकश की है, जिसमें सभी करों एवं शुल्कों सहित टिकट के दाम 1111 रुपए से शुरू है। 
 
एयरलाइन ने मंगलवार को बताया कि इसके तहत उसके नेटवर्क पर 45 घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए टिकट 2 अगस्त से 6 अगस्त के बीच बुक कराए जा सकेंगे। ऑफर 'पहले आओ, पहले पाओ' पर आधारित है। इसके तहत बुक कराए गए टिकट नॉन-रिफंडेबल होंगे। 
 
सबसे कम 1111 रुपए का किराया इंफाल-गुवाहाटी, अगरतला-गुवाहाटी, बागडोगरा-कोलकाता, जम्मू-श्रीनगर, गोवा-बेंगलुरु, पुणे-अहमदाबाद, दिल्ली-जयपुर, चेन्नई-बेंगलुरु, चेन्नई-कोयम्बटूर, चेन्नई-दिल्ली, दिल्ली-अमृतसर, श्रीनगर-चंडीगढ़, श्रीनगर-जम्मू और विशाखपत्तनम्-हैदराबाद मार्गों के लिए रखा गया है। सबसे अधिक 10,111 रुपए का किराया चेन्नई-दोहा और दोहा-चेन्नई मार्ग पर है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बागली के डिप्‍टी रेंजर ने की आत्‍महत्‍या