Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अनिल अंबानी ने रिलायंस कम्युनिकेशंस के निदेशक पद से इस्तीफा दिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Anil Ambani
, शनिवार, 16 नवंबर 2019 (17:24 IST)
नई दिल्ली। अनिल अंबानी ने कर्ज के बोझ से दबी कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजारों को यह सूचना दी।
 
शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने कहा है कि अंबानी के साथ ही छाया विरानी, रायना करानी, मंजरी काकर, सुरेश रंगाचर ने आरकॉम के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है।
 
इससे पहले मणिकंतन वी, ने कंपनी के निदेशक एवं मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) का पद छोड़ा था। कंपनी ने कहा है कि इन इस्तीफों को कंपनी के ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) के समक्ष विचारार्थ रखा जाएगा।
 
आरकॉम फिलहाल दिवाला प्रक्रिया में है। सांविधिक बकाया पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की वजह से कंपनी को अपनी देनदारियों के लिए भारी-भरकम प्रावधान करना पड़ा है। इससे चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को 30,142 करोड़ रुपए का एकीकृत घाटा हुआ है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राफेल नडाल अपने पहले एटीपी फाइनल्स खिताब से फिर चूके