Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एटीएम से निकलते हों नकली नोट तो यह करें...

हमें फॉलो करें एटीएम से निकलते हों नकली नोट तो यह करें...
, बुधवार, 3 सितम्बर 2014 (13:51 IST)
एटीएम से नकली नोट निकलने की घटनाएं आजकल बढ़ रही हैं। अगर नकली नोट एटीएम से निकले तो घबराएं नहीं, बल्कि ऐसे में इन प्रक्रियाओं को अपना सकते हैं। अक्सर लोग नकली नोट निकलने पर लोग किसी को बताते नहीं हैं और उसे होटलों, पेट्रोल पंप और अन्य जगहों पर चलाने की कोशिशें करते हैं।
अगले पन्ने पर, ये कदम उठाएं...

एटीएम के बाहर बैठे गार्ड को इसकी शिकायत करें। उसके पास उपलब्ध शिकायत रजिस्टर में अपनी शिकायत दर्ज करवाएं और उसमें नकली नोट का नंबर जरूर लिखे। अगर हो सके तो इस पर गार्ड के हस्ताक्षर भी ले लें। संबंधित बैंक को जानकारी दें। जिस बैंक के एटीएम से आपको नकली नोट मिला है उस बैंक को फौरन सूचना दें।  बैंक नोट की जांच करके इस पर जब्त नकली नोट का स्टाम्प लगाएगा।


इसका रिकॉर्ड एक रजिस्टर में लिखकर आपको एक रसीद दी जाएगी। फिर बैंक इस पर कार्रवाई कर सिस्टम से ऐसे नोट हटवाएगा। नकली नोट निकलने पर सबसे पहले पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाएं। घबराएं नहीं। पुलिस का सहयोग मिलने पर आप उचित कार्रवाई कर सकते हैं। नकली नोट की जांच में पुलिस का सहयोग भी करें।  एटीएम से नकली नोट निकलने पर भारतीय रिजर्व बैंक के संबंधित विभाग को सूचना दें। पूरी जानकारी आप लिखित में दे सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक में एक इश्यू डिर्पाटमेंट है जो आपकी इस परेशानी को हल कर सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi