Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

1 अगस्त से सस्ती हो जाएंगी ये चीजें, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

हमें फॉलो करें 1 अगस्त से सस्ती हो जाएंगी ये चीजें, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
, बुधवार, 31 जुलाई 2019 (08:17 IST)
31 जुलाई महीने का आखिरी दिन है और अगस्त की शुरुआत हो रही है। 1 अगस्त से कई चीजों में बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा। जीएसटी काउंसिल की ओर से घटाए गए टैक्स भी 1 अगस्त से लागू हो जाएंगे। जानते हैं कौनसी चीजें होंगी सस्ती-
 
मिलेंगी सस्ती इलेक्ट्रिक कारें : अगर आप भी आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जीएसटी काउंसिल की 36वीं बैठक में ई- व्हीकल पर लगने वाला जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का फैसला लिया गया है। 10 लाख रुपए की इलेक्ट्रिक कार पर आपको करीब 70 हजार रुपए का फायदा होगा। इसके अलावा अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी आपको फायदा मिलेगा।
 
SBI की सेवाओं पर असर : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने आईएमपीएस चार्ज को खत्म करने की घोषणा की है, जो 1 अगस्त, 2019 से लागू होंगी। अब SBI की योनो ऐप, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से फंड ट्रांसफर करने वाले यूजर्स से अब किसी तरह का आईएमपीएस चार्ज नहीं वसूला जाएगा।एसबीआई ने 1 जुलाई से आरटीजीएस और एनईएफटी चार्ज खत्म कर चुका है।
 
घर खरीदना होगा सस्ता : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 1 अगस्त से प्रॉपर्टी के सर्किल रेट कम हो जाएंगे। इससे 1 अगस्त से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घर की रजिस्ट्री कराना 6 प्रतिशत सस्ता हो जाएगा। ग्रुप हाउसिंग में 6 फीसदी और कमर्शियल में 25 फीसदी सरचार्ज खत्म करने का फैसला लिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

GST भरना होगा आसान, सरकार ने जारी किया ऑफलाइन टूल