Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बैंकरों ने कहा, उनके लिए अच्छी रही नोटबंदी

Advertiesment
हमें फॉलो करें बैंकरों ने कहा, उनके लिए अच्छी रही नोटबंदी
, सोमवार, 6 नवंबर 2017 (23:34 IST)
मुंबई। नोटबंदी का एक साल होने से ठीक पहले बैंकरों ने सोमवार को कहा कि सरकार का यह कदम उनके लिए अच्छा रहा क्योंकि इससे भारी मात्रा में जमाएं आईं तथा डिजिटलीकरण तेजी से हुआ।
 
एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा, बैंकिंग क्षेत्र के लिए मैं इसे सकारात्मक मानूंगा क्योंकि बड़ी मात्रा में धन औपचारिक बैंकिंग प्रणाली में आया। कासा (चालू खाता, बचत खाता) जमाओं में कम से कम 2.50-3.00 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो कि अपने आप में बड़ा अच्छा नतीजा है।
 
इसके साथ ही बढ़ी जमाओं के चलते मुद्रा बाजार की ब्याज दरों में गिरावट दर्ज की गई। आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख कार्यकारी चंदा कोचर ने कहा कि नोटबंदी के कारण वित्तीय बचतों को औपचारिक रूप मिला और म्युचुअल फंडों व बीमा में धन का प्रवाह बढ़ा।
 
कोचर ने कहा, नोटबंदी के बाद तेजी से डिजिटलीकरण को अपनाया गया। भविष्य में भी, डिजिटलीकरण के प्रति संपूर्ण रुख जारी रहेगा। कोचर ने कहा कि वित्तीय बचत को औपचारिक रूप से मिलने से बैंकों व अन्य स्थानों की छोटे ग्राहकों तक पहुंचने की क्षमता बढ़ेगी।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा करते हुए 500 व 1000 रुपए के प्रचलित नोटों को चलन से बाहर कर दिया था। इसे कालेधन व भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का सरकारी प्रयास बताया गया।
 
उसके बाद से ही केंद्र सरकार डिजिटल भुगतान व लेनदेन को बढ़ावा दे रही है, ताकि देश कम नकदी चलन वाली अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ सके। यह अलग बात है कि विपक्षी दलों ने नोटबंदी की आलोचना की है और उनकी आठ नवंबर को देशभर में ‘काला दिवस’ मनाने की योजना है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऐश्वर्या राय का तोहफा, 1000 बच्चों के भोजन का खर्च उठाएंगी