Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एयरटेल की 12 महीने नि:शुल्क 4जी डाटा की पेशकश

Advertiesment
हमें फॉलो करें एयरटेल की 12 महीने नि:शुल्क 4जी डाटा की पेशकश
, मंगलवार, 3 जनवरी 2017 (17:39 IST)
नई दिल्ली। दूरसंचार सेवाएं देने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी भारती एयरटेल ने अपनी 4जी सेवा अपनाने वाले ग्राहकों को 31 दिसंबर 2017 तक हर महीने तीन जीबी डाटा नि:शुल्क देने की पेशकश की है। 
 
कंपनी ने मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि यह पेशकश 28 फरवरी तक के लिए है और इस दौरान जिनका मोबाइल फोन अभी एयरटेल नेटवर्क पर नहीं है और यदि वे एयरटेल 4जी सेवा को अपनाते हैं तो 31 दिसंबर 2017 तक हर महीने तीन जीबी डाटा नि:शुल्क दिया जाएगा जिसका एक वर्ष में मूल्य करीब 9000 रुपए होगा। यह प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के उपभोक्ताओं के लिए है।
 
उसने कहा कि इसके लिए ग्राहक को 345 रुपए का प्रीपेड पैक लेना होगा जिसके तहत फ्री स्थानीय और एसटीडी कॉल के साथ ही चार जीबी डाटा दिया जाएगा जिसमें तीन जीबी डाटा नि:शुल्क होगा। ऑल माय प्लान इनफीनिटी प्लांस के तहत रेगुलर लाभों के अतिरिक्त हर महीने तीन जीबी डाटा नि:शुल्क मिलेगा।
 
कंपनी ने कहा कि एयरटेल के ऐसे उपभोक्ता जिनके पास नया 4जी हैंडसेट है, वे भी इसका लाभ उठा सकते हैं। 549 रुपए के इनफिनिटी प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ छह जीबी डाटा मिलेगा, जिसमें तीन जीबी डाटा नि:शुल्क होगा। इसी तरह से 799 रुपए के पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही आठ जीबी डाटा मिलेगा और उसमें भी तीन जीबी डाटा नि:शुल्क होगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोना चमका, चांदी हुई फीकी