चेन्नई। प्रमुख लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया ने आज कहा कि वह अप्रैल से अपने वाहनों के दाम 3 से 5.5 प्रतिशत तक बढ़ाएगी। कंपनी ने कलपुर्जों पर आयात शुल्क में बढोतरी के मद्देनजर यह फैसला किया है।
यहां अपने विनिर्माण कारखाने की 11 वीं वर्षगांठ के तहत कंपनी ने देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों व आईआईटी जैसे संस्थानों के लिए एक कौशल पहल ‘स्किल नेक्स्ट’ की घोषणा भी की है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप के अध्यक्ष भारत विक्रम पावाह ने यहां कहा, मॉडल के हिसाब से हमारी कीमत औसत तीन प्रतिशत से अधिकतम 5.5 प्रतिशत बढ़ेगी।
यह बजट में सीकेडी पर आयात शुल्क वृद्धि के हिसाब से होगी। कंपनी अपने स्किल नेक्स्ट कार्यक्रम के तहत अगले कुछ साल में हजारों विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इस अवसर पर कंपनी के ब्रांड एम्बेसेडर सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे। (भाषा)