Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महंगी हुई CNG, जानिए क्या हैं नए दाम

हमें फॉलो करें महंगी हुई CNG, जानिए क्या हैं नए दाम
, शनिवार, 4 दिसंबर 2021 (09:40 IST)
नई दिल्ली। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने शनिवार को एक बार फिर CNG (कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस) के दामों में वृद्धि कर दी है। आईजीएल ने देश के 3 राज्यों दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है।
 
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में सीएनजी का मूल्य 53.04 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है। दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में सीएनजी की नई कीमत 60.40 रुपए प्रति किलोग्राम होगी।
 
हरियाणा के रेवाड़ी में 61.10 रुपए प्रति किलोग्राम होगी। इसी तरह करनाल और कैथल में सीएनजी 59.30 रुपए प्रति किलोग्राम हो जाएगी। राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में सीएनजी यानी कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस की खुदरा कीमत 67.31 रुपए प्रति किलोग्राम हो जाएगी।

बीती 1 अक्टूबर से इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने चौथी बार सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इससे पहले 1 अक्टूबर और 14 नवंबर को भी कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी।
 
इससे पहले 14 नवंबर को भी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दाम बढ़ाए थे। 14 नवंबर को दिल्ली में सीएनजी के दामों में 2.28 रुपए की वृद्धि की गई थी। 1 अक्टूबर के बाद से इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने चौथी बार सीएनजी के दाम बढ़ाए हैं। माना जा रहा है कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के इस फैसले के बाद बाकी कंपनियां भी सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी के फैसले लेंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Pollution in Delhi: गैस चैंबर बनी दिल्ली, लोग प्रदूषणकारी हवा में सांस लेने को मजबूर