नई दिल्ली। नेटवर्क18 ने अपने समाचार चैनल सीएनएन-आईबीएन को सीएनएन-न्यूज18 के नए रूप में सोमवार से पेश करेगा। चैनल नए नाम के साथ होगा और इसके लोगो को बदल दिया गया है और यह समाचारों को ताजगी के साथ अधिक प्रासंगिक तरीके से पेश करेगा।
नेटवर्क18 के चैयरमैन आदिल जैनुलभाई का कहना है कि एक दशक पहले सीएनएन-आईबीएन ने अपने दर्शकों को अपने अंतरराष्ट्रीय सहयोगी सीएनएन के साथ मिलकर समाचारों को एक नए तरीके से दर्शकों को उपलब्ध कराने की शुरुआत की थी। लेकिन इस बार गुणवत्ता, समय और संसाधनों की कमी के अंतर को पाटते हुए रिपोर्टिंग की गुणवत्ता, गहन विश्लेषण और सभी प्रमुख मुद्दों को बहुमुखी दृष्टि में समय की मांग समझते हुए प्रस्तुत करेंगे।
चैनल के शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि अपनी नई टैगलाइन 'ऑन योर साइड' से प्रभावित होकर हम समाचारों को अधिक वस्तुपरक तरीके से नई कंटेंट रणनीति के तहत आएंगे। दर्शकों को प्रोग्रामिंग के नए फॉर्मेट्स के साथ देश के शीर्ष समीक्षकों के विचारों को भी सुनने का अवसर मिलेगा।
प्राइम टाइम 2.0 के तहत हम रात 8 बजे से 11 बजे तक मौके से रिपोर्टिंग, विचारों, वाद-विवादों और हास्य की दैनिक खुराक को भी समुचित तरीके से देंगे। सप्ताह के सभी प्रमुख मुद्दों पर एक विशिष्ट शो प्रसारित होगा जो कि वीर संघवी जैसे प्रमुख पत्रकार को दर्शकों के सामने वैश्विक घटनाओं के प्रभाव को भारत के परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत करेगा।
आईबीएन न्यूज नेटवर्क के सीईओ, अविनाश कौल ने कहा कि सीएनएन-न्यूज 18 की ताजा पहचान से दर्शकों को अत्याधुनिक पत्रकारिता के मूल्यों से परिचित कराना है और इसके लिए नई टैग लाइन 'ऑन योर साइड' को स्थान दिया गया है। चैनल का उद्देश्य अपनें कंटेंट के केन्द्र में दर्शकों को मध्य में रखकर वस्तुपरक समाचारों को उपलब्ध कराना है। हम अपनी डिजिटल मौजूदगी को ज्यादा महत्वपूर्ण बनाएंगे ताकि दर्शकों को कंटेट के साथ जुड़ने और परस्पर संवाद को निर्बाध रूप से सुनिश्चित किया जा सके।