Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

देश की थोक मुद्रास्फीति जुलाई में घटकर रही 2.04 प्रतिशत, जून में 3.36 प्रतिशत थी

Advertiesment
हमें फॉलो करें country's wholesale inflation fell to 2.04 percent in July

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 14 अगस्त 2024 (12:38 IST)
नई दिल्ली। देश की थोक मुद्रास्फीति जुलाई में घटकर 2.04 प्रतिशत रह गई। बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति जून में 3.36 प्रतिशत थी। उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अपने आधिकारिक खाते पर लिखा कि डब्ल्यूपीआई पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक दर जुलाई 2024 में 2.04 प्रतिशत रही जबकि जून 2024 में यह 3.36 प्रतिशत थी।
 
थोक मूल्य सूचकांक के प्राथमिक उत्पादों की मुद्रास्फीति की वार्षिक दर जुलाई 2024 में 3.08 प्रतिशत रही जबकि जून 2024 में यह 8.80 प्रतिशत थी। ईंधन तथा बिजली की मुद्रास्फीति की वार्षिक दर बढ़कर 1.72 प्रतिशत हो गई, जो जून 2024 में 1.03 प्रतिशत थी।

 
डीपीआईआईटी के अनुसार थोक मूल्य सूचकांक के निर्मित उत्पाद की मुद्रास्फीति की वार्षिक दर जून 2024 में 1.43 प्रतिशत से बढ़कर जुलाई 2024 में 1.58 प्रतिशत हो गई। थोक मूल्य सूचकांक में जुलाई में गिरावट इस महीने के खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों के अनुरूप रही। इस सप्ताह की शुरुआत में जारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति 5 साल के निचले स्तर 3.54 प्रतिशत पर आ गई।

 
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) मौद्रिक नीति तैयार करते समय मुख्य रूप से खुदरा मुद्रास्फीति को ध्यान में रखता है। आरबीआई ने अगस्त की मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर को लगातार 9वीं बार 6.5 प्रतिशत पर यथावत रखा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

live : कोलकाता रेप मर्डर केस में भाजपा का सवाल, ममता ने CBI को पहले क्यों नहीं सौंपी जांच?