Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सोना 427 रुपए उछला, चांदी 710 रुपए चमकी

हमें फॉलो करें सोना 427 रुपए उछला, चांदी 710 रुपए चमकी
, बुधवार, 9 मार्च 2022 (21:04 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं में कल रात की तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 427 रुपए की बढ़त के साथ 54,377 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत भी 710 रुपए की बढ़त के साथ 72,028 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की कीमत भी 710 रुपए की बढ़त के साथ 72,028 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 71,318 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 2,045 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, वहीं चांदी 26.43 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, बुधवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव गिरावट दर्शाता 2,045 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जिससे सोने की कीमतों में मामूली नरमी देखी गई। पिछले सत्रों में निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में और मुद्रास्फीतिक आशंकाओं के कारण सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर के आसपास मंडरा रही थी।

डॉलर के कमजोर होने तथा अमेरिकी बांड आय में गिरावट ने सोने की कीमतों को रोकने में काफी मदद की।मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (जिंस शोध) नवनीत दमानी ने कहा, यूक्रेन के मौजूदा संकट और कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी ने मुद्रास्फीतिक चिंताओं को बढ़ाने के अलावा हाल के सप्ताह में जोखिम वाली परिसंपत्तियों के प्रति निवेशकों के रुझान को प्रभावित किया है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

NEET UG : आयु सीमा हटाई गई, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को मिली राहत