नई दिल्ली। वैश्विक रुख के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 134 रुपए की गिरावट के साथ 50601 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।इसी तरह चांदी की कीमत भी 169 रुपए की गिरावट के साथ 62,787 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,735 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी की कीमत भी 169 रुपए की गिरावट के साथ 62,787 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 62,956 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले से पहले रिजर्व बैंक के ब्याज दर में वृद्धि करने के निर्णय के बाद बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे के सुधार के साथ 76.40 रुपए प्रति डॉलर (अस्थाई) पर बंद हुआ।
मजबूत डॉलर और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले से पहले एशिया में सुबह के कारोबार में सोने का कारोबार कमजोर रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में सोने का भाव मामूली तेजी के साथ 1,869 डॉलर प्रति औंस था, जबकि चांदी 22.61 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, अमेरिकी ट्रेजरी आय के बढ़ने और फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले से पहले सोने की मांग कमजोर रही, जिससे सोने की कीमतों में स्थिरता बनी रही।(भाषा)