Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सोने में लगातार तीसरे दिन तेजी, चांदी भी उछली

हमें फॉलो करें सोने में लगातार तीसरे दिन तेजी, चांदी भी उछली
, गुरुवार, 3 जनवरी 2019 (16:53 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार तीसरे दिन सोने में तेजी का रुख रहा। गुरुवार को यह 335 रुपए बढ़कर 32,835 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए का कमजोर होना इसकी अहम वजह है।


औद्योगिक इकाइयों और सिक्का ढलावों की मांग बढ़ने से चांदी का रुख भी तेजी लिए रहा। इसका भाव 350 रुपए चढ़कर 39,700 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। मंगलवार और बुधवार को सोना भाव में क्रमश: 200 रुपए और 30 रुपए की तेजी दर्ज की गई थी।

सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक रुपए में कमजोरी और सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की खरीद के चलते इसके भाव में तेजी देखी गई, वहीं वैश्विक बाजार के स्थिर रुख का भी इसे समर्थन मिला है। दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 335-335 रुपए बढ़कर क्रमश: 32,835 रुपए और 32,685 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा।

सोने की 8 ग्राम वजनी गिन्नी का भाव 25,200 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर रहा। वैश्विक स्तर पर सोना 1,290.82 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी 15.55 डॉलर प्रति ट्राय औंस रही। सर्राफा बाजार में हाजिर चांदी का भाव 350 रुपए चढ़कर 39,700 रुपए और साप्ताहिक डिलीवरी चांदी का भाव 617 रुपए बढ़कर 39,365 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। चांदी सिक्का भाव लिवाली 76,000 रुपए और बिकवाली 77,000 रुपए पर स्थिर रहा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल बोले, राफेल मामले में संसद की अनदेखी कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी...