Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कमजोर जेवराती मांग से सस्ता हुआ सोना, चांदी 38000 पर पहुंची

हमें फॉलो करें कमजोर जेवराती मांग से सस्ता हुआ सोना, चांदी 38000 पर पहुंची
, शुक्रवार, 7 जून 2019 (15:16 IST)
नई दिल्ली। स्थानीय जेवराती मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 70 रुपए टूटकर 33420 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया, जबकि चांदी 100 रुपए चमककर तीन सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर 38000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में तेजी रही। सोना हाजिर 0.65 डॉलर की बढ़त में 1,335.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि अगस्त का अमेरिकी सोना 2.80 डॉलर लुढ़ककर 1,339.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कटौती के संकेत मिलने से पीली धातु मजबूत हुई है। ब्याज दरों में कटौती होने से पूंजी बाजार में निवेशकों के लिए आकर्षण घटेगा और वे सोने का रुख करेंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर भी आज 0.05 डॉलर मजबूत होकर 14.93 डॉलर प्रति औंस पर रही।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कही यह बड़ी बात