Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 27 April 2025
webdunia

सोना फिर 38000 के पार, चांदी भी उछली

Advertiesment
हमें फॉलो करें Delhi Sarafa Bazar
, शुक्रवार, 16 अगस्त 2019 (15:48 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार से मजबूती के समाचार, डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट और कच्चे तेल में उबाल से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को दोनों कीमती धातुओं ने लंबी छलांग लगाई। सोना 475 रुपए की तेजी के साथ एक बार फिर 38000 रुपए प्रति 10 ग्राम से ऊपर निकल गया। चांदी हाजिर 370 रुपए की छलांग के साथ 44680 रुपए प्रति किलोग्राम रही।

कारोबारियों के अनुसार, विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी से घटबढ़ बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना एक बार फिर 1524.90 डॉलर प्रति ट्राय औंस को छूने के बाद नरम है। चांदी भी 17 डॉलर प्रति ट्राय औंस के आसपास बनी हुई है। स्थानीय स्तर पर भाव ऊंचे होने से हालांकि मांग कमजोर है।

कारोबारियों का कहना है कि खरीदार पुराने सोने की अदला-बदली पर अधिक जोर दे रहे हैं। भाव ऊंचा होने की वजह से जुलाई में सोने का आयात 42 प्रतिशत गिरकर 1.71 अरब डॉलर का रह गया। डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर पड़ने और कच्चा तेल मजबूत होने का भी स्थानीय बाजार में कीमती धातुओं पर असर पड़ा है।

स्थानीय सर्राफा बाजार में हालांकि पीली धातु में मांग कम थी, लेकिन विदेशी भावों और रुपए की कमजोरी को देखते हुए सोना स्टैंडर्ड 475 रुपए की छलांग लगाकर 38420 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 12 अगस्त के कारोबार में सोना 38470 रुपए बिका था। सोना बिटुर भी 475 रुपए की छलांग से 38250 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया।

चांदी हाजिर में औद्योगिक मांग जारी रहने से 44680 रुपए पर 370 रुपए प्रति किलो का उछाल आया। चांदी वायदा 43824 रुपए पर 594 रुपए प्रति किलो ऊपर बोला गया। चांदी सिक्का लिवाली, बिकवाली 200-200 रुपए प्रति सैकड़ा की छलांग लगाकर 90 हजार और 91 हजार रुपए प्रति सैकड़ा हो गई। गिन्नी 28700 रुपए प्रति 8 ग्राम पर टिकी रही।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू-कश्मीर की स्थिति में तेजी से सुधार, घाटी में सोमवार से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज