Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सोना पहली बार इतना महंगा, चांदी भी 200 रुपए उछली

हमें फॉलो करें सोना पहली बार इतना महंगा, चांदी भी 200 रुपए उछली
, गुरुवार, 29 अगस्त 2019 (16:18 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में जारी उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू स्तर पर डॉलर की तुलना में रुपए के कमजोर पड़ने के दबाव में गुरुवार को सोना दिल्ली सर्राफा बाजार में 250 रुपए चमककर पहली बार 40 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी 200 रुपए उछलकर 49050 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में उतार चढ़ाव का रुख बना हुआ है। सोना हाजिर गुरुवार को 0.06 प्रतिशत उतरकर 1537.85 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
ALSO READ: बजट इफेक्ट, सोना इससे पहले कभी नहीं हुआ इतना महंगा
दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 0.07 प्रतिशत गिरकर 1537.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी हाजिर 0.87 प्रति बढ़कर 18.49 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
ALSO READ: ऐसे मिलेगा सस्ता सोना, जानिए मोदी सरकार की 'सस्ता सोना' बेचने की स्कीम की 5 खास बातें...
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में जारी उतार-चढ़ाव के साथ ही अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव को देखते हुये निवेशकों के पीली धातु की ओर रुख करने से इसमें उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीरी लड़कियों से शादी रचाना महंगा पड़ा, पुलिस ने दर्ज किया मामला