Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कमजोर जेवराती मांग से सोना टूटा, चांदी 1300 रुपए उछली

हमें फॉलो करें कमजोर जेवराती मांग से सोना टूटा, चांदी 1300 रुपए उछली
, गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019 (16:32 IST)
नई दिल्ली। आभूषण निर्माताओं द्वारा जेवराती मांग कमजोर रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गुरुवार को 200 रुपए टूटकर 38270 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि मजबूत औद्योगिक मांग से चांदी 1300 रुपए उछलकर एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 46500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। विदेशों में भी सोने में मामूली गिरावट और चांदी में तेजी रही।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.98 डॉलर फिसलकर 1,498.20 डॉलर प्रति औंस रह गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.40 डॉलर लुढ़ककर 1,504.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि निवेशक अमेरिका में रोजगार के आंकड़े जारी होने से पहले सतर्कता बरत रहे हैं। इस कारण सोने में आज कोई खास बदलाव नहीं हुआ।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी 0.03 डॉलर की बढ़त में 17.56 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। स्थानीय बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी दिवस गिरावट रही। सोना स्टैंडर्ड 200 रुपए लुढ़ककर 38270 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट में 38100 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं 8 ग्राम वाली गिन्नी 200 रुपए चढ़कर 30200 रुपए पर पहुंच गई।

चांदी की औद्योगिक मांग आने से इसमें जबरदस्त तेजी देखी गई। चांदी हाजिर 1300 रुपए की छलांग लगाकर 46500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा 1358 रुपए की बढ़त में 45641 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली भी 20-20 रुपए चमककर क्रमश: 920 रुपए और 930 रुपए प्रति इकाई बिके।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lexus ने उतारी हाइब्रिड SUV RX 450HL, कीमत 99 लाख रुपए