नई दिल्ली। कमजोर मांग और रुपए में मजबूती से सोने का भाव दिल्ली में मंगलवार को 95 रुपए टूटकर 38,460 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। इसी प्रकार, चांदी की कीमत भी 128 रुपए घटकर 44,607 रुपए किलो रही। एक दिन पहले यह 44,735 रुपए किलो थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, पीली धातु इससे पिछले दिन (सोमवार) के कारोबार में 38,555 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर मूल्य 95 रुपए नीचे आया। इसका कारण रुपए की विनिमय दर में मजबूती और कमजोर हाजिर मांग है।
कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 15 पैसे मजबूती में रहा। इसी प्रकार, चांदी की कीमत भी 128 रुपए घटकर 44,607 रुपए किलो रही। एक दिन पहले यह 44,735 रुपए किलो थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1,463 डॉलर प्रति औंस पर जबकि चांदी 16.62 डॉलर प्रति औंस पर रही।
पटेल ने कहा, अमेरिका और चीन के बीच 15 दिसंबर से पहले शुरुआती व्यापार समझौते की उम्मीद से सोने में बिकवाली हुई। 15 दिसंबर अमेरिका के नए शुल्क की समय सीमा है।