नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को दोनों कीमती धातुओं में तेजी दर्ज की गई। सोना 150 रुपए चमककर 39,170 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा और चांदी 422 रुपए चमककर 45,190 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार सप्ताहांत पर कारोबार बंद होने पर सोना हाजिर बढ़त लेकर 1475.56 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान अमेरिका का फरवरी सोना वायदा 7.60 डॉलर प्रति औंस चढ़कर 1474.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी हाजिर बढ़त लेकर 16.93 डॉलर प्रति औंस बोली गई।