Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सोना 220 रुपए उछला, चांदी 150 रुपए टूटी

Advertiesment
हमें फॉलो करें सोना 220 रुपए उछला, चांदी 150 रुपए टूटी
, शनिवार, 4 जनवरी 2020 (18:04 IST)
नई दिल्ली। अमेरिका के हमले में ईरान के एक कमांडर की मौत के बाद निवेशकों के सुरक्षित निवेश की ओर आकर्षित होने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पीली धातु में रही तेजी के बल पर शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 220 रुपए उछलकर 41,290 रुपए प्रति दस ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी 150 रुपए फिसलकर 48,500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सप्ताहांत पर सोना हाजिर बढ़कर 1,551.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 27.20 डॉलर की तेजी लेकर 1,551.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.20 डॉलर उतरकर 18.03 डॉलर प्रति औंस पर रही। अमेरिका के हमले के बाद भू राजनैतिक तनाव बढ़ाने और तेल की आपूर्ति बाधित होने की आशंका में कच्चे तेल में भी उबाल आ गया। इसका असर डॉलर के साथ ही कीमती धातुओं पर भी दिखा। विश्लेषकों का कहना है कि यदि तनाव बढ़ता है तो वैश्विक बाजार में सोना हाजिर 1575 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Marnus Labuschagne के दोहरे शतक से ऑस्ट्रेलिया ने 454 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया