नई दिल्ली। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 105 रुपए चमककर 43910 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी 810 रुपए लुढ़क गई।
औद्योगिक ग्राहकी कमजोर पड़ने से चांदी में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई। यह 810 रुपए लुढ़ककर एक सप्ताह से अधिक के निचले स्तर 48540 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 7.80 डॉलर फिसलकर 1647.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.50 डॉलर की बढ़त में 1650.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ का संक्रमण बढ़ने से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की चमक बढ़ी है। इससे इसके कीमतों में मजबूती देखी गई। चांदी हाजिर भी 0.04 डॉलर की बढ़त में 18.06 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।