मुंबई। विदेशों में पीली धातु में बढ़त के बीच घरेलू स्तर पर आज सोना आधा फीसदी और चांदी एक फीसदी से अधिक लुढ़क गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना वायदा 273 रुपए यानी 0.53 प्रतिशत टूटकर 51,501 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। सोना मिनी 0.52 प्रतिशत की नरमी के साथ 51,565 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। चांदी वायदा भी 741 रुपए यानी 1.07 प्रतिशत लुढ़ककर 68,250 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी मिनी 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68,226 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
अमेरिकी डॉलर में नरमी से विदेशों में पीली धातु में मजबूती देखी गई। सोना हाजिर 1.35 डॉलर चमककर 1,946.75 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। चांदी हाजिर 26.88 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा हालांकि 10.08 डॉलर की गिरावट के साथ 1,953.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया।(वार्ता)