Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Elon Musk हो रहे कंगाल! 14 हजार करोड़ का हुआ नुकसान, बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

हमें फॉलो करें Elon Musk हो रहे कंगाल! 14 हजार करोड़ का हुआ नुकसान, बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
, मंगलवार, 10 जनवरी 2023 (19:22 IST)
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक एलन मस्क ने इतिहास में व्यक्तिगत संपत्ति के सबसे बड़े नुकसान का वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया है। संगठन ने फोर्ब्स के अनुमान का हवाला दिया कि नवंबर 2021 से मस्क को लगभग 182 बिलियन डॉलरका नुकसान हुआ है, लेकिन अन्य स्रोतों से संकेत मिलता है कि यह आंकड़ा 200 बिलियन डॉलर के करीब है। यह पिछले रिकॉर्ड-धारक, जापानी टेक निवेशक मासायोशी सोन को आसानी से पार कर गया, जिसने 2000 में 58.6 बिलियन डॉलर खो दिए।
 
फोर्ब्स के मुताबिक मस्क की नेटवर्थ नवंबर 2021 में 320 अरब डॉलर के शीर्ष से गिरकर मंगलवार को 137 अरब डॉलर हो गई। पत्रिका ने इस भारी गिरावट के लिए टेस्ला के शेयरों को जिम्मेदार ठहराया, जिनमें मस्क सीईओ और सबसे बड़े शेयरधारक हैं, जिसमें 65 प्रतिशत की गिरावट आई है।

अप्रैल में मस्क द्वारा ट्विटर के 44 बिलियन डॉलर के अधिग्रहण की घोषणा के बाद लगभग पूरी तरह से गिरावट आई।

मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी को खरीदने के लिए अपने सौदे को वित्तपोषित करने के लिए 7 बिलियन डॉलर मूल्य के टेस्ला स्टॉक बेचे और नवंबर में 4 बिलियन डॉलर और बेच दिए।

उन्होंने पिछले महीने 3.58 अरब डॉलर मूल्य का एक और शेयर बेचा। इससे अप्रैल के बाद से उनकी कुल बिकवाली 23 अरब डॉलर से अधिक हो गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Dangri terror attack: 10 दिन, 10 लाख का इनाम और 50 गिरफ्तारियां, लेकिन...