Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फेडरल रिजर्व ने लगातार दूसरी बार बढ़ाई ब्याज दर, उठाया 3 दशक में सबसे आक्रामक कदम

हमें फॉलो करें Dollar
, गुरुवार, 28 जुलाई 2022 (15:37 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने बुधवार को नीतिगत ब्याज दर में लगातार दूसरी बार 0.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। आसमान छूती महंगाई को काबू में लाने के लिए केंदीय बैंक द्वारा उठाए गए कदमों को तीन दशक में सबसे आक्रामक माना जा रहा है। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल ने कहा कि मुझे नहीं लगाता कि अभी अमेरिका मंदी से जूझ रहा है।
 
फेडरल रिजर्व के इस कदम से उपभोक्ता एवं कारोबारी ऋण पर सवा दो से ढाई प्रतिशत तक का असर पड़ेगा। यह 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है।
 
अमेरिका में मुद्रास्फीति 9.1 प्रतिशत पर पहुंच गई है जो 41 वर्षों में सबसे तेज वार्षिक दर है। फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत दरों में बढ़ोतरी से आवास, वाहन और कारोबारी ऋण महंगा हो जाएगा। ऐसे में उपभोक्ता और कंपनियां कर्ज लेने के बाद खर्च कम करेंगी, जिससे मुद्रास्फीति को नीचे लाने में मदद मिलेगी।
 
अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ऐसे समय कर्ज महंगा किया है जबकि अर्थव्यवस्था कमजोर हो रही है। ऐसे में इस साल बाद में या अगले वर्ष अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी का खतरा भी पैदा हो सकता है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अखिलेश यादव ने ओपी राजभर पर कसा तंज, बोले- उनके अंदर किसी और दल की आत्मा आ गई है, करवानी होगी झाड़-फूंक