मुंबई। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 28 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में लगातार दूसरी साप्ताहिक तेजी दर्ज करता हुआ 11.64 करोड़ डॉलर बढ़कर 393.40 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
इससे पहले 21 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में यह 16.72 करोड़ डॉलर बढ़कर 393.29 अरब डॉलर पर रहा था जबकि 14 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में यह 61.39 करोड़ डॉलर घटकर 393.12 अरब डॉलर पर रहा था। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, 28 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 10.63 करोड़ डॉलर बढ़कर 368.07 अरब डॉलर पर रहा।
स्वर्ण भंडार 21.22 अरब डॉलर पर स्थिर रहा। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 65 लाख डॉलर बढ़कर 2.65 अरब डॉलर पर और विशेष आहरण अधिकार 36 लाख डॉलर बढ़कर 1.46 अरब डॉलर पर पहुंच गया।