Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अगस्त में भारतीय इक्विटी बाजार में जमकर बरसा पैसा, FPI ने 20 माह में किया सर्वाधिक निवेश

हमें फॉलो करें अगस्त में भारतीय इक्विटी बाजार में जमकर बरसा पैसा, FPI ने 20 माह में किया सर्वाधिक निवेश
, रविवार, 4 सितम्बर 2022 (10:49 IST)
नई दिल्ली। विदेशी निवेशकों ने अगस्त में भारतीय इक्विटी बाजारों में 51,200 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक यह 20 महीनों की उच्चतम आवक है।
 
तेल कीमतों में स्थिरता और जोखिम लेने की भावना में बढ़ोतरी के चलते विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का रुझान भारत की ओर बढ़ा। इससे पहले जुलाई में एफपीआई ने लगभग 5,000 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश किया था।
 
एफपीआई ने लगातार 9 महीनों तक बड़े पैमाने पर शुद्ध बिकवाली करने के बाद जुलाई में पहली बार शुद्ध खरीदारी की थी। उन्होंने अक्टूबर 2021 से जून 2022 के बीच भारतीय इक्विटी बाजारों से 2.46 लाख करोड़ रुपए निकाले।
 
सैंक्टम वेल्थ में उत्पाद एवं समाधान के सह-प्रमुख मनीष जेलोका ने कहा कि भारत इस महीने भी एफपीआई की शुद्ध आवक दर्ज करेगा, हालांकि अगस्त की तुलना में इसकी गति धीमी हो सकती है।
 
अरिहंत कैपिटल मार्केट्स के संयुक्त प्रबंध निदेशक अर्पित जैन ने कहा कि मुद्रास्फीति, डॉलर का रुख और ब्याज दर एफपीआई प्रवाह को निर्धारित करेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में कोरोना के 6,809 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 55,114