Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सोने की चमक बढ़ी, चांदी टूटी

हमें फॉलो करें सोने की चमक बढ़ी, चांदी टूटी
नई दिल्ली , रविवार, 9 अप्रैल 2017 (10:35 IST)
नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक संकेतों तथा आभूषण विक्रेताओं की लिवाली में तेजी के कारण बीते सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत तेजी दर्शाती 29,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। हालांकि औद्योगिक इकाइयों के कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत भी 900 रुपए की गिरावट के साथ 42,000 रुपए के स्तर से नीचे 41,750 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। ‘रामनवमी’ के उपलक्ष्य में मंगलवार को बाजार बंद रहे।
 
सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि अमेरिका द्वारा सीरिया पर मिसाइल के हमले के बाद राजनीतिक चिंता बढ़ने तथा सुरक्षित वैकल्पिक निवेश के रूप में बहुमूल्य धातुओं की मांग बढ़ने से विदेशों में सोने में तेजी दिखाई दी जहां इसकी कीमत 5 माह के उच्चतम स्तर को छू गई। इस परिस्थिति में यहां सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में तेजी दर्शाता 1,253.80 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
 
बाजार सूत्रों ने कहा कि इनके अलावा आगामी शादी-विवाह के सीजन की मांग को पूरा करने के लिए घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने के कारण भी तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ।
 
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत मजबूत शुरुआत हुई। मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण यह 29,400 रुपए और 29,250 रुपए प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई को छू गई। बाद में इसे प्रतिरोध का सामना करना पड़ा और 29,275 रुपए और 29,125 रुपए प्रति 10 ग्राम तक लुढ़कने के बाद अंत में 50-50 रुपए की मामूली तेजी के साथ क्रमश: 29,300 रुपए और 29,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। पूरे सप्ताह छिटपुट सौदों के कारण गिन्नी के भाव भी सीमित दायरे में घटबढ़ के बाद 24,400 रुपए प्रति 8 ग्राम के पिछले सप्ताहांत के बंद स्तर पर ही बंद हुए।
 
उतारचढ़ाव भरे कारोबार में चांदी तैयार की कीमत 900 रुपए की गिरावट के साथ सप्ताहांत में 41,750 रुपए प्रति किग्रा और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 950 रुपए की गिरावट के साथ 41,380 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई, दूसरी ओर चांदी सिक्कों के भाव लिवाल 71,000 रुपए और बिकवाल 72,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित बंद हुए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीरिया में हवाई हमले में 18 नागरिकों की मौत