विदेशों में मजबूती के चलते स्थानीय लिवाली के बीच सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही। राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमत आज 55 रुपए की तेजी के साथ 28,630 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई।
हालांकि, बाजार में कमजोर उठान से चांदी की कीमत 100 रुपए की गिरावट के साथ 38,500 रुपए प्रति किग्रा रह गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली से मुख्यत: सोने की कीमतों में तेजी आई।
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने की कीमत 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,231.60 डॉलर प्रति औंस हो गई। राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 55.55 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 28,630 रुपए और 28,480 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुई। विगत दो दिनों के कारोबारी सत्र के दौरान सोने में 175 रुपए की तेजी आई थी।
गिन्नी की कीमत भी 100 रुपए की तेजी के साथ 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर पहुंच गई। दूसरी ओर चांदी तैयार की कीमत 100 रपये की गिरावट के साथ 38,500 रपये प्रति किलो पर बंद हुई जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 295 रपये की तेजी के साथ 38,450 रपये प्रति किलो हो गई।
चांदी सिक्का (लिवाल) 69,000 रुपए और (बिकवाल) 70,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर स्थिर रहा। (भाषा)