नई दिल्ली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें स्थिर रखने के बाद विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गुरुवार को 325 रुपए चमककर 41,920 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 8 जनवरी के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। चांदी भी 650 रुपए चमककर 47,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।
विदेशों से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 0.1 प्रतिशत चमककर 1,578.95 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को फेड के बयान के बाद इसमें 0.7 प्रतिशत की तेजी रही थी। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा 9.30 डॉलर मजबूत होता हुआ 1,585.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने से शेयर बाजारों में गिरावट रही। इससे पीली धातु के दाम बढ़े हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.17 डॉलर चमककर 17.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।