Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Gold : सस्ता हुआ सोना, चांदी के भावों में 3000 रुपए की गिरावट, क्या और गिरेंगे भाव

Advertiesment
हमें फॉलो करें gold rate today mumbai

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , सोमवार, 7 अप्रैल 2025 (20:00 IST)
कमजोर वैश्विक रुख के साथ ही आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्ट की भारी बिकवाली के चलते सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 1,550 रुपए टूटकर 91,450 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,350 रुपए टूटकर 93,000 रुपए प्रति 10 ग्राम रही थी।
 
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,550 रुपए लुढ़ककर 91,000 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया जो पिछले कारोबारी सत्र में 92,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा कि  सोमवार को सोने की कीमत में गिरावट आई... क्योंकि शेयर बाजार और अन्य परिसंपत्ति वर्गों में घबराहटपूर्ण बिकवाली जारी है, जिससे सुरक्षित निवेश वाली कीमती धातुओं पर दबाव बना हुआ है।
 
चांदी के भावों में लगातार पांचवें दिन गिरावट 
लगातार पांचवें दिन गिरावट का सिलसिला जारी रखते हुए चांदी की कीमतें शुक्रवार के बंद स्तर 95,500 रुपए प्रति किलोग्राम से 3,000 रुपए लुढ़ककर 92,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गईं। पिछले पांच सत्रों में, चांदी में 10,500 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट आई थी। वैश्विक मोर्चे पर, हाजिर सोना 10.16 डॉलर घटकर 3,027.20 डॉलर प्रति औंस रह गया।
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि निवेशकों की धारणा सतर्क बनी रही, क्योंकि वे खासकर बढ़ते व्यापार तनाव के बीच अमेरिका से उसके अगले कदम के बारे में और स्पष्टता की उम्मीद कर रहे हैं। त्रिवेदी ने कहा कि आगामी अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आंकड़े ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, जो वैश्विक स्तर पर सोने की दिशा को प्रभावित करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि घरेलू बाजारों के लिए निवेशक इस सप्ताह के अंत में भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक पर भी बारीकी से नज़र रखेंगे। हालांकि, एशियाई बाजार में हाजिर चांदी 1.65 प्रतिशत बढ़कर 30.04 डॉलर प्रति औंस हो गई।
 
कोटक सिक्योरिटीज के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुल्क और चीन के जवाबी उपायों ने बाजार की धारणा को कमजोर कर दिया है, जिससे बाजार में व्यापक गिरावट के अनुरूप सोने की कीमतों में तेज गिरावट देखी गई। भाषा
Edited by: Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में OBC को 27 फीसदी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला