Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सोना 29 माह के शीर्ष पर, चांदी भी मजबूत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gold
नई दिल्ली , रविवार, 31 जुलाई 2016 (12:05 IST)
नई दिल्ली। विदेशों में मजबूती के रुख और घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विकेताओं की मांग बढ़ने के कारण बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 29 माह के उच्च स्तर 31,340 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू गई।
 
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माता कंपनियों का उठान बढ़ने से चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिली।
 
बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा क्रमिक रूप से ब्याज दर बढ़ाने का मंतव्य व्यक्त किए जाने के बाद बाजार धारणा मजबूत हुई, जिससे डॉलर में गिरावट आई तथा सुरक्षित निवेश के रूप में बहुमूल्य धातुओं की मांग में तेजी आई।
 
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना पर्याप्त तेजी दर्शाता 1,357.50 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 20.34 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।
 
उन्होंने कहा कि इसके अलावा घरेलू बाजार में फुटकर विक्रेताओं की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आई।
 
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 30,680 और 30,530 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कमजोर खुली और आगे गिरावट प्रदर्शित करती 30,650 रुपए और 30,500 रुपए प्रति 10 ग्राम तक नीचे चली गई।
 
हालांकि बाद में विदेशों में मजबूती के रख और आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने के कारण इसमें तेजी लौटी और इनकी कीमतें 590-590 रुपए की तेजी दर्शाती क्रमश: 31,340 और 31,190 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं। यह स्तर इससे पूर्व 26 फरवरी, 2014 को देखने को मिला था। स्टॉक की कमी के कारण गिन्नी के भाव भी 800 रुपए की तेजी के साथ 24,300 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए।
 
लिवाली और बिकवाली के झोकों के बीच उतार चढ़ाव भरे कारोबार में चांदी तैयार के भाव 955 रुपए की तेजी के साथ 47,080 रुपए प्रति किग्रा पर और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1,160 रुपए की तेजी के साथ 47,480 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए।
 
चांदी सिक्कों के भाव 3,000 रुपए की तेजी के साथ लिवाल 76,000 रुपए और बिकवाल 77,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर बंद हुए। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिलेरी को ट्रंप पर पांच अंकों की बढ़त, छवि भी सुधरी