Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सोना पहली बार 83500 के पार, चांदी भी चमकी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gold price crosses 83500 for the first time

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , गुरुवार, 30 जनवरी 2025 (19:53 IST)
Gold and Silver Price : मजबूत वैश्विक रुख के बीच बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार दूसरे सत्र में तेजी आई और यह 83800 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। बुधवार को सोना 83,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके अलावा चांदी की कीमत भी 1150 रुपए की तेजी के साथ 94150 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 93000 रुपए प्रति किलोग्राम था।
 
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 50 रुपए की तेजी के साथ 83,800 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए उच्चस्तर पर पहुंच गई। बुधवार को सोना 83,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 50 रुपए की तेजी के साथ 83,400 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 83,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
इसके अलावा, चांदी की कीमत भी 1,150 रुपए की तेजी के साथ 94,150 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 93,000 रुपए प्रति किलोग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 23.65 डॉलर प्रति औंस उछलकर 2,817.15 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीति के बारे में अनिश्चितता अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में एक नई गिरावट का कारण बनती है, जिससे सोने की कीमतों को अपनी यात्रा जारी रखने में मदद मिलती है।
गांधी ने कहा कि इसके अलावा, निवेशक अभी भी ट्रंप की व्यापार शुल्क और संरक्षणवादी नीतियों के आर्थिक परिणामों के बारे में चिंतित हैं, जो निवेश विकल्प के रूप में सोने का समर्थन कर रहा है। निवेशक जोखिमपूर्ण परिसंपत्तियों का निपटान कर रहे हैं क्योंकि वे वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच सुरक्षित पनाहगाह को प्राथमिकता देते हैं।
 
कारोबारियों ने कहा कि इस पृष्ठभूमि में सोना शेयर जैसे अन्य जोखिमपूर्ण परिसंपत्ति वर्गों को पीछे छोड़ रहा है। एशियाई बाजार घंटों में कॉमेक्स चांदी वायदा भी 2.06 प्रतिशत बढ़कर 32.04 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को 4.25-4.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस के खिलाफ ही बोल पड़े राहुल गांधी, दलित और पिछड़ों को लेकर दिया यह बयान