नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सटोरियों के सौदे बढ़ाने से वायदा बाजार में सोना गुरुवार को 49 रुपए तक की बढ़त के साथ 38177 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया, हालांकि फरवरी माह के वायदा में इसमें 15 रुपए की बढ़त दर्ज की गई।
एमसीएक्स पर फरवरी महीने की डिलीवरी के लिए सोना वायदा भाव 15 रुपए यानी 0.04 प्रतिशत बढ़कर 38,109 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें 17,308 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
इसी प्रकार अगले साल अप्रैल महीने की डिलीवरी के लिए पीली धातु का वायदा भाव 49 रुपए यानी 0.13 प्रतिशत चढ़कर 38,177 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें 1,903 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.09 प्रतिशत बढ़कर 1,481.50 डॉलर प्रति औंस रहा।