Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली में बढ़ी सोने की मांग, 1 दिन में 6250 रुपए उछला, 96,450 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर

निवेशकों को शेयर बाजार और कच्चे तेल की जगह सोना सबसे सुरक्षित निवेश दिख रहा है

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gold

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 12 अप्रैल 2025 (10:10 IST)
Gold rates in Delhi : स्थानीय आभूषण और खुदरा विक्रेताओं की भारी मांग के कारण शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 6,250 रुपए उछलकर 96,450 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई।
 
निवेशकों की क्यों बढ़ी सोने में दिलचस्पी : विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिका-चीन व्यापार तनाव बढ़ने के बीच मजबूत सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर मांग बढ़ने के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत अबतक के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। इससे घरेलू कीमतों को बढ़ावा मिला।
 
सोने में भारी तेजी : बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 90,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चार दिनों की भारी गिरावट के बाद 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत में 6,250 रुपए की तेजी आई और यह 96,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर को भी पार कर गया। पिछले दिन यह 89,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
 
चांदी भी चमकी : वैश्विक रुझानों के अनुरूप चांदी की कीमतों में भी 2,300 रुपए का उछाल आया और इसकी कीमत 95,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 93,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
 
क्या है अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में सोने का हाल : अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, हाजिर सोना 3,237.39 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया। बाद में, यह 3,222.04 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसके अलावा, एशियाई बाजार में कॉमेक्स सोना वायदा बढ़कर 3,249.16 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया।
 
इससे पहले, कीमतें दो अप्रैल को 3,200 डॉलर प्रति औंस को पार कर गई थीं, लेकिन बाद में मुनाफावसूली के कारण नीचे आ गईं। गुरुवार को, ट्रंप प्रशासन ने चीनी वस्तुओं पर 145 प्रतिशत तक शुल्क लगाया, जिसके कारण चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 125 प्रतिशत तक शुल्क लगाया। शुल्क युद्धि की बढ़ती चिंताओं और वैश्विक आर्थिक नरमी की आशंका के कारण अमेरिकी डॉलर सूचकांक 100 अंक से नीचे आ गया। इससे सर्राफा कीमतों को और समर्थन मिला।
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के भावों में कोई संशोधन नहीं, जानें ताजा कीमतें