Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Gold में 700 रुपए का उछाल, चांदी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

सोना पहुंचा 73,750 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर

हमें फॉलो करें Gold में 700 रुपए का उछाल, चांदी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 (22:59 IST)
Gold rises by Rs 700 : पश्चिम एशिया (West Asia) में तनाव बढ़ने की आशंका के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुझानों को देखते हुए मंगलवार को लगातार दूसरे दिन स्थानीय नई दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi bullion market) में बढ़त का सिलसिला कायम रहा और सोने और चांदी की कीमतें नए सर्वकालिक उच्चस्तर (alltime highs) पर पहुंच गईं।
 
सोना पहुंचा 73,750 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 700 रुपए बढ़कर 73,750 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। सोमवार को यह 73,050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी की कीमत 800 रुपए उछलकर 86,500 रुपए प्रति किलोग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई।

 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत (24 कैरेट) 73,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही है, जो पिछले बंद भाव से 700 रुपए की तेजी को दर्शाता है।
 
कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,370 डॉलर प्रति औंस : अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,370 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 15 डॉलर अधिक है। पिछले सप्ताह इज़राइल पर ईरान के हमले के बाद पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की आशंकाओं के बीच सुरक्षित संपत्ति की मांग बढ़ने से सोने में तेजी आई।

 
सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सर्राफा की मांग बढ़ी : गांधी ने कहा कि निवेशकों का ध्यान संभावित जवाबी हमले की ओर गया जिससे दोनों देशों के बीच पूर्ण युद्ध शुरू होने का खतरा बढ़ सकता है। इससे सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सर्राफा की मांग बढ़ी है।
 
चांदी भी हुई महंगी : चांदी भी बढ़त के साथ 28.40 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई। पिछले कारोबार में यह 28.25 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। इसके अलावा निवेशक पिछले सप्ताह उम्मीद से अधिक मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद मंगलवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल के भाषण का इंतजार करेंगे, जो मौद्रिक नीति दृष्टिकोण पर अधिक जानकारी प्रदान करेगा।

 
जून अनुबंध 349 रुपए की तेजी में : इस बीच एमसीएक्स के वायदा कारोबार में सोने का सबसे अधिक कारोबार वाला जून अनुबंध 349 रुपए की तेजी के साथ 72,626 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। दिन में कारोबार के दौरान यह 72,927 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंच गया। हालांकि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी का मई अनुबंध 314 रुपए की गिरावट के साथ 83,537 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था।
 
सोने के प्रति धारणा में तेजी बनी रहेगी : एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष, शोध विश्लेषक- जिंस एवं मुद्रा जतीन त्रिवेदी ने कहा कि एमसीएक्स पर सोने में उछाल आया, जबकि कॉमेक्स पर सोना रातोरात बढ़त के साथ 2,370 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। उन्होंने कहा कि आगे जाकर जब तक भू-राजनीतिक तनाव बना रहता है और बढ़ता रहता है, तब तक सोने के प्रति धारणा में तेजी बनी रहेगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

500 साल बाद अपनी जन्मभूमि पर जन्मोत्सव मनाएंगे रामलला