Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

2,000 रुपए के उछाल के साथ सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, 94,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंचे भाव

Advertiesment
हमें फॉलो करें Gold rates

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 1 अप्रैल 2025 (21:13 IST)
स्टॉकिस्ट और आभूषण विक्रेताओं की निरंतर लिवाली के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 2,000 रुपए की तेजी आई और यह 94,150 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया। यह सोने में दो माह में एक दिन का सबसे बड़ा उछाल है। शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 92,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, हाजिर सोना 3,149.03 डॉलर प्रति औंस के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया।
 
लगातार चौथे दिन तेजी 
विश्लेषकों ने कहा कि शेयर बाजारों में गिरावट के बीच वैकल्पिक निवेश की मजबूत मांग के कारण विदेशी बाजारों में सोने में तेजी के कारण कारोबारी धारणा मजबूत रही। लगातार चौथे दिन मजबूती के साथ 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 2,000 रुपए की तेजी के साथ 93,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो इसका अब तक का सर्वकालिक उच्चस्तर है। इससे पहले सोने का भाव 91,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
 
फरवरी के बाद सबसे बड़ी तेजी
सोने की कीमत में एक दिन में सबसे अधिक उछाल 10 फरवरी को दर्ज किया गया था जब इसमें 2,400 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी आई थी। इस साल अब तक सोने की कीमत 1 जनवरी के 79,390 रुपए प्रति 10 ग्राम से 14,760 रुपए या 18.6 प्रतिशत बढ़ चुकी है। इस बीच, चांदी की कीमतों में तीन दिन की तेजी का सिलसिला टूट गया और मंगलवार को यह 500 रुपए घटकर 1,02,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। शुक्रवार को चांदी 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। ‘ईद-उल-फितर’ के अवसर पर सोमवार को सर्राफा बाजार बंद रहे थे।
 
क्यों बढ़ रहे दाम 
कोटक सिक्योरिटीज के अनुसार सोने की कीमतें लगातार चौथे सत्र के लिए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं, जो संभावित अमेरिकी व्यापार शुल्कों पर बढ़ती चिंताओं से प्रेरित है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बुधवार से लागू होने वाले जवाबी शुल्क से जवाबी कार्रवाई और वैश्विक आर्थिक अस्थिरता को लेकर आशंकाएं बढ़ी हैं।’’
 
ब्रोकरेज फर्म ने एक परिपत्र में कहा कि यह भू-राजनीतिक अनिश्चितता, रूस-यूक्रेन संघर्ष पर ट्रंप के अस्थिर रुख के साथ मिलकर सोने की सुरक्षित निवेश मांग को बढ़ा रही है। साथ ही, कॉमेक्स सोना वायदा 3,177 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया।
 
चांदी की कीमत गिरी
इसके अलावा, एशियाई कारोबार के घंटों में हाजिर चांदी 0.74 प्रतिशत गिरकर 33.83 डॉलर प्रति औंस रह गई। अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चिंतन मेहता के अनुसार, बाजार प्रतिभागी मंगलवार को जारी होने वाले नौकरी के अवसरों की संख्या, बुधवार को एडीपी रोजगार रिपोर्ट और शुक्रवार को गैर-कृषि पेरोल आंकड़ों सहित अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर नज़र रखेंगे, जो फेडरल रिजर्व की दर-कटौती के रुख के बारे में जानकारी प्रदान कर सकता है। इनपुट भाषा Edited by: Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

GTRI का सुझाव, भारत अपनी प्राथमिकताओं के नजरिए से करे अमेरिका की हर मांग का आकलन