नई दिल्ली। स्थानीय स्तर पर जेवराती मांग घटने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रही तेजी से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 140 रुपए चमककर ढाई महीने के उच्चतम स्तर 29,715 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, हालांकि औद्योगिक मांग में रही स्थिरता से चांदी गत कारोबारी दिवस के भाव 41,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर ही टिकी रही।
लंदन तथा न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 2.95 डॉलर चमककर 1,212.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.70 डॉलर चढ़कर 1,212.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि 1 फरवरी को पेश होने वाले वार्षिक बजट में सोने का आयात शुल्क घटाए जाने की घोषणा की उम्मीद तथा इसकी कीमतों में पिछले कुछ समय में आई तेजी से भारतीय बाजार में पीली धातु की मांग घटी है। निवेशकों तथा बड़े व्यापारियों ने बजट तक अपनी खरीददारी टाल दी है।
घरेलू बाजार में मांग घटने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में रही तेजी। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के टूटने का असर स्थानीय सर्राफा बाजार पर पड़ा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद निवेशकों का रुझान सोने में बढ़ गया है।
दरअसल, अभी ट्रंप की नीतियों को लेकर अस्पष्टता है जिससे लोग सुरक्षित निवेश करना बेहतर समझ रहे हैं। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.02 डॉलर की तेजी के साथ 17.07 डॉलर प्रति औंस पर रही।
विदेशी बाजारों में रही तेजी के दम पर सोना स्टैंडर्ड 140 रुपए चमककर 29,715 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका। यह 10 नवंबर के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 29,565 रुपए प्रति किलोग्राम बोला गया, हालांकि 8 ग्राम वाली गिन्नी गत दिवस के 24,300 रुपए के भाव पर ही टिकी रही।
चांदी की औद्योगिक ग्राहकी ज्यों की त्यों बनी रही। इससे चांदी हाजिर गत दिवस के भाव 41,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर पड़ी रही, हालांकि भविष्य में मांग बढ़ने की संभावना से चांदी वायदा 240 रुपए चढ़कर 41,660 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 72 हजार तथा 73 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।
कारोबारियों का कहना है कि सोने की घरेलू मांग कमजोर है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रही तेजी से स्थानीय स्तर पर इसके भाव में गिरावट नहीं आ पाई है। (वार्ता)