Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सोने की चमक घटी, चांदी तेज

हमें फॉलो करें सोने की चमक घटी, चांदी तेज
नई दिल्ली , रविवार, 2 अप्रैल 2017 (11:16 IST)
नई दिल्ली। पिछले सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में गिरावट आई जबकि चांदी कीमत में तेजी देखी गई। आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण सोने की कीमत में 80 रुपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई, जबकि औद्योगिक इकाइयों का उठान बढ़ने के कारण चांदी की कीमत में 850 रुपए प्रति किलो की तेजी आई।
 
सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग में गिरावट आने के कारण मुख्यत: सोने की कीमतों में गिरावट आई लेकिन विदेशों में मजबूती के रुख ने गिरावट पर कुछ अंकुश लगा दिया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में तेजी दर्शाता 1,249.20 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी तेजी के साथ 18.23 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।
 
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत की मजबूत शुरुआत हुई। सप्ताह में कारोबार के दौरान मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण यह क्रमश: 29,550 रुपए और 29,400 रुपए प्रति 10 ग्राम तक चढ़ गया। बाद में इन्हें उच्च स्तर पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ा और क्रमश: 29,060 रुपए और 28,910 रुपए प्रति 10 ग्राम तक लुढ़कने के बाद सप्ताहांत में 80-80 रुपए की गिरावट दर्शाता क्रमश: 29,250 रुपए और 29,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
 
हालांकि सीमित सौदों के बीच घट-बढ़ के बाद गिन्नी के भाव पिछले सप्ताहांत के बंद स्तर 24,400 रुपए प्रति 8 ग्राम पर ही बंद हुए। दूसरी ओर चांदी तैयार की कीमत 850 रुपए की तेजी के साथ सप्ताहांत में 42,650 रुपए प्रति किग्रा और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 800 रुपए की तेजी के साथ 42,330 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई।
 
इसके अलावा चांदी सिक्कों के भाव लिवाल 71,000 रुपए और बिकवाल 72,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिरता का रुख लिए बंद हुए। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यक्रम में मोदी...