नई दिल्ली। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आई मजबूती से वैश्विक बाजार में रही गिरावट और सुस्त स्थानीय मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 200 रुपए लुढ़ककर एक माह से अधिक के निचले स्तर 29,150 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया।
वैश्विक दबाव और औद्योगिक मांग में आई भारी कमी से चांदी भी 500 रुपए की भारी गिरावट के साथ 40,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे चार माह के निचले स्तर 39,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिकी।
विदेशी बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 3.10 डॉलर टूटकर तीन सप्ताह के निचले स्तर 1,253.10 डॉलर प्रति औंस पर बिका। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी तीन डॉलर की गिरावट के साथ 1,254 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी भी 0.08 डॉलर लुढ़ककर 16.75 डॉलर प्रति औंस पर रही।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगले माह ब्याज दर बढ़ाए जाने की संभावना से डॉलर को मिली मजबूती ने पीली धातु की मांग घटा दी है। फेड रिजर्व की दो दिवसीय बैठक का बुधवार को समापन होना है और इस बैठक में ब्याज दर स्थिर रखे जाने की ही अधिक संभावना है। निवेशकों की निगाहें फेड की आगामी बैठक पर टिकी हैं।
स्थानीय बाजार में सोने में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। सोना स्टैंडर्ड 200 रुपए की गिरावट के साथ 29,150 रुपए प्रति दस ग्राम आ गया। सोना बिटुर भी इतना ही लुढ़ककर 29,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी मजबूती से 24,400 रुपए पर टिकी रही।
सुस्त पड़ी औद्योगिक मांग और सिक्का निर्माताओं के उठाव में आई कमी से चांदी हाजिर 500 रुपए टूटकर लगाते हुए 2 जनवरी के बाद के निचले स्तर 39,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा भी 140 रुपए टूटकर 38,740 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी की गिरावट का असर सिक्कों पर दिखा। सिक्का लिवाली और बिकवाली 1,000 रुपए लुढ़ककर क्रमश: 70 हजार और 71 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर आ गए। कारोबारियों के अनुसार वैश्विक दबाव में दोनों कीमती धातुओं में गिरावट आई है। (वार्ता)