Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सोने-चांदी की चमक लौटी

Advertiesment
हमें फॉलो करें सोने-चांदी की चमक लौटी
नई दिल्ली , बुधवार, 10 मई 2017 (15:56 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में रहे मिले-जुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर कम कीमत पर हुई खुदरा खरीदारी से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 8 दिन की गिरावट से उबरता हुआ 115 रुपए के उछाल के साथ 28,665 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। इसी तरह औद्योगिक मांग में आए सुधार से चांदी 205 रुपए महंगी होकर 38,405 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर बिकी।
 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.60 डॉलर लुढ़ककर 1,222.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी भी 0.01 डॉलर फिसलकर 16.16 डॉलर प्रति औंस बोली गई। जून का अमेरिकी सोना वायदा हालांकि 7.4 डॉलर की भारी बढ़त के साथ 1,223.50 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका।
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एफबीआई के निदेशक जेम्स कोमी को बर्खास्त किए जाने से अमेरिकी राजनीतिक परिदृश्य डगमगा गया है। इस कदम से दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में गिरावट आई है जिससे निवेशक सोने में सुरक्षित निवेश को तरजीह देने लगे हैं।
 
इसके साथ ही उत्तर कोरिया द्वारा 6ठा परमाणु परीक्षण किए जाने के संकेत देने से वैश्विक मंच पर फिर उथल-पुथल मचता दिख रहा है जिससे निवेशक सोने में निवेश के विकल्प को ज्यादा तवज्जो देने लगे हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जाधव के जीवन को खतरे में देखकर भारत अंतरराष्ट्रीय अदालत में गया