नई दिल्ली। घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की बढ़ी हुई लिवाली के बीच सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के भाव 175 रुपए की तेजी के साथ 31,525 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए।
हालांकि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के लिवाली समर्थन के अभाव में चांदी की कीमत 50 रुपए की गिरावट के साथ 45,500 रुपए प्रति किलो रह गई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि डाउचे बैंक के वित्तीय स्थिति पर निवेशकों की चिंता को लेकर शेयरों की बिकवाली से सोने की मांग बढ़ गई जिससे वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी आई। इस परिस्थिति में यहां स्थानीय कारोबारी धारणा भी सकारात्मक हो गई। सिंगापुर में सोने का भाव 0.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,325.45 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने के कारण तेजी के रुख को समर्थन प्राप्त हुआ। राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 175-175 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 31,525 रुपए और 31,375 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। गुरुवार के कारोबार में इस बहुमूल्य धातु की कीमत में 50 रुपए की तेजी आई थी, हालांकि गिन्नी के भाव 24,500 रुपए प्रति 8 ग्राम पर स्थिरता का रुख लिए बंद हुए।
दूसरी ओर सोने की तरह चांदी तैयार के भाव 50 रुपए की गिरावट के साथ 45,500 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 145 रुपए की गिरावट के साथ 45,725 रुपए किलो पर बंद हुए। चांदी सिक्का लिवाल 77,000 रुपए और बिकवाल 78,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर ही बंद हुआ। (भाषा)