नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में जारी गिरावट के कारण बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार तीसरे सत्र में कमजोर हुआ और 150 रुपए गिरकर एक सप्ताह के निचले स्तर 31300 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी लगातार चौथे दिवस टूटी और 900 रुपए उतरकर डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर 45150 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 2.9 डॉलर टूटकर 1324 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। पिछले कारोबारी दिवस में यह एक प्रतिशत से अधिक गिरा था, जो 30 अगस्त के बाद की सबसे बड़ी एक दिनी गिरावट थी। अमेरिकी सोना वायदा भी 2.8 डॉलर कमजोर होकर 1327.6 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका में पहले प्रेसीडेंसियल डिबेट में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप से आगे निकलने के कारण कीमती धातुओं में गिरावट दर्ज की गई है। निवेशकों का मानना है कि श्रीमती क्लिंटन अमेरिका के व्यापार एवं आर्थिक प्रगति के लिए ट्रंप से अपेक्षाकृत बेहतर हैं।
इससे पहले पिछले कारोबारी दिवस में डॉलर के मजबूत होने के कारण कीमती धातुओं में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। इस दौरान चांदी हाजिर 0.06 डॉलर गिरकर 19.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। (वार्ता)