नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार 17 दिन की बंदी के बाद सोमवार को कारोबार शुरू हुआ। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना में लगभग 100 डॉलर (7.75 प्रतिशत) की गिरावट के कारण स्थानीय बाजार में सोना 5.62 प्रतिशत यानी 1,750 रुपए लुढ़ककर 29,400 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।
स्थानीय बाजार में चांदी भी 3,100 रुपए टूटकर 41,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
नोटबंदी के बाद गत 10 नवंबर को सर्राफा बाजार में आयकर विभाग की छापेमारी के बाद से ही व्यापारियों ने दुकानें बंद कर रखी थीं।
सरकार द्वारा 9 नवंबर से 1,000 रुपए तथा 500 रुपए के पुराने नोटों को प्रतिबंधित करने के खबर आई थी कि इन नोटों से काफी ऊंची कीमत पर गहने खरीदकर लोग अपना कालाधन सफेद कर रहे हैं। इसके बाद आयकर विभाग के अधिकारी जांच के लिए वहां पहुंचे तो व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दीं।
गत 10 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 1,290 डॉलर प्रति औंस पर था, जो आज कारोबार के दौरान 1,194.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी इस दौरान लगभग 100 डॉलर लुढ़ककर 1,193.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। पिछले 18 दिन के दौरान लंदन में चांदी हाजिर 18.85 डॉलर से घटकर 16.73 डॉलर पर आ गई है। (वार्ता)