नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में बड़ी तेजी के कारण मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोना 475 रुपए की उछाल के साथ लगभग दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 28,025 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 550 रुपए चमककर करीब एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 39,150 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, वहां सोना हाजिर 10.15 डॉलर की बढ़त के साथ 1,143.95 डॉलर प्रति औंस बोला गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 11.60 डॉलर ऊपर 1,145.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि क्रिसमस के लंबे सप्ताहांत के बाद बाजार में एक बार फिर खरीदारी तेज होने से पीली धातु में उछाल आया है। मुख्य रूप से चीन से आई मांग ने सोने को मजबूती दी है। हालांकि यह मांग बहुत ज्यादा नहीं है। इस बीच, लंदन में चांदी 0.27 डॉलर चढ़कर 15.98 डॉलर प्रति औंस बोली गई। (वार्ता)