नई दिल्ली। नववर्ष की पूर्व संध्या पर कमजोर मांग के कारण शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 4 दिन बाद दोनों कीमती धातुओं में गिरावट देखी गई।
सोना 200 रुपए टूटकर 28,300 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया तथा चांदी 500 रुपए लुढ़ककर 39,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। इन पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्ताहांत पर आई गिरावट का भी दबाव दिखा।
शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर सोना हाजिर में करीब आधी फीसदी की गिरावट रही और यह 1,151.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अमेरिकी सोना वायदा भी 5 डॉलर लुढ़ककर 1,151.4 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि नए साल में अमेरिका में ब्याज दरों में तेज बढ़ोतरी की संभावना के मद्देनजर पीली धातु पर दबाव है, हालांकि कमजोर डॉलर के कारण यह 1,150 डॉलर प्रति औंस से ऊपर टिकने में सफल रही। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर भी शुक्रवार को 0.3 डॉलर गिरकर 15.88 डॉलर प्रति औंस बोली गई। (वार्ता)