नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर खुदरा जेवराती मांग में सुधार से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 90 रुपए उछलकर तीन सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर 29,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसी तरह, औद्योगिक निर्माताओं की मांग चढ़ने से चांदी भी 80 रुपए चमककर 39,180 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में गिरावट रही। सोना हाजिर 2.10 डॉलर फिसलकर 1,252.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1,253.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इसी बीच चांदी हाजिर भी 0.07 डॉलर लुढ़ककर 16.38 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आज शुरू होने वाली दो दिवसीय बैठक के प्रति निवेशकों के बीच सकारात्मक धारणा रहने से डॉलर गिरावट से उबरा है। हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के परिवार और रूस के संबंधों को लेकर जारी अटकलों से बाजार पर भी दबाव बना हुआ है, जिससे आगामी दिनों में पीली धातु को बढ़त मिल सकती है। (वार्ता)